दुनिया बदल दी मेरी दुनिया बदल दी मेरी

दुनिया बदल दी मेरी दुनिया बदल दी मेरी ,
जलवा दिखा के तूने दुनिया बदल दी मेरी,

मैं कौन था कहा था कोई जानता नहीं था ,
कोई मुसिबतो में पहचानता नहीं था,
अपना बना के तूने दुनिया बदल दी मेरी,
जलवा दिखा के तूने दुनिया बदल दी मेरी,

सुनते अर्ज हो मेरी महसूस कर रहा हु,
हम पे निगहा तेरी मेहसुस कर रहा हु,
रेहमत लुटा के तूने दुनिया बदल दी मेरी,
जलवा दिखा के तूने दुनिया बदल दी मेरी,

ये सँवारे का जादू सिर चढ़ के बोलता है,
ये श्याम नाम मन में अमृत सा घोलता है,
जादू चला के तूने दुनिया बदल दी मेरी,
जलवा दिखा के तूने दुनिया बदल दी मेरी,

गंभीर महिमा तेरी ऐसे ही नहीं गाता,
जब जब भी नव अटकी भव पार तू लगाता,
किस्मत जगा के तूने दुनिया बदल दी मेरी,
जलवा दिखा के तूने दुनिया बदल दी मेरी,
download bhajan lyrics (957 downloads)