भोले ओ मेरे भोले

भोले तेरी जटा से बहती है धार गंगा,
गंगा जल के स्पर्श से हो जाता काम चंगा,
भोले ओ मेरे भोले नथो के नाथ भोले
भोले ओ मेरे भोले संग डमरू ले तू डोले,
भोले तेरी जटा से बहती है धार गंगा,

कैसी है तेरी महिमा तेरा पर्वतो पे डेरा,
भूतो से तेरी यारी तू है तिरशूल धारी,
कैसी है तेरी महिमा तेरा पर्वतो पे डेरा,
भूतो से तेरी यारी नंदी तेरा सवारी
भोले ओ भोले

नैनो से बहते आंसू आंसू से बने मोती,
मोती की रुदर माला माला में सारे जोगी
नैनो से बहते आंसू आंसू से बने मोती,
मोती की रुदर माला माला में सारे जोगी

करता है जब तू तांडव काँप उठ ती है,
दुनिया सारी बस इक बेल पत्र से हो जाता है बलिहारी,
श्मशान के निवासी घट घट के तुमहो वासी,
दर्शन को तेरे प्यासी दुनिया ये तेरी दासी,
भोले ओ मेरे भोले
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)