दर्शन देने आजा मेरे भोले

दर्शन देने आजा मेरे भोले,.
महाशिव रात्रि का है मेला सब मंदिर तेरा सजाते,
भक्तो की भीड़ है भारी सब दर्शन करने आते,
मुझे आँखों में वसा ले मुझे दिल से लगा ले,
बाबा भोले जोगियां तुझे दिल दे दिया सब के शिव जोगियां,

द्वारे पे तेरे बैठे है हम आये है कितनी देर से,
भोले तू सबको तार दे सबपे आँखे फेर दे,
नील कंठ महादेव प्रभु तुम हो सब के स्वामी,
तेरी लीला अपराम पार तुम हो अंतर यामी,
भक्त तेरे हितकारी तुम हो शिव त्रिपुरारी ज़हर पीते भंगियाँ,
तुझे दिल दे दियां सब के शिव जोगियां,

हाथो में डमरू आप के गर्दन में कला नाग है,
गोरी गणेश साथ है कार्तिक नन्दी भी साथ है,
बेल पत्र और दतुर चढ़े पुष्पन के हार,
भक्त करते जला अभिषके प्रभु से मिलता प्यार,
सब का उधार करते सभ की झोलियाँ भरते बाबा भोले जोगियां,
तुझे दिल दे दियां सब के शिव जोगियां,

महाशिवरात्रि का दिन है तेरा रूप है निराला,
आज पावन पर्व त्यौहार है सुनते सबकी डमरू वाला,
सारे यहां को भूल के तेरे दरबार आ गये,
भजन कीर्तन गा कर तुझको हम मना रहे,
सब के सपने जगा दे सब को अपना बना दे,
मेरे भोले जोगियां तुझे दिल दे दियां,

जे धरती चाँद सितारे ये नदियां पवन घटारे,
मिट जायेगा सारा यहां रे बस भक्ति रहे गी सदा रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (918 downloads)