प्यारी माँ ओह मेरी माँ

ये जिंगदी ख़ास है माँ तू मेरे साथ है,
और क्या चाहिए उस रब से मेरे सिर पे तेरा हाथ है ,
प्यारी माँ ओह मेरी माँ

ये चाँद तारे भी तेरी बाते करते है,
ये आसाम और जमीन तेरी रहे तक ते है,
तू जन्नत से आई मेरी माँ इस जहान प्यारी माँ
प्यारी माँ ओह मेरी माँ

तेरा हाथ पकड़ मैं चला सपनो की हर गली,
तेरे अंचल में वसी अरमानो की हर गद्दी,
तू मेरी जमीन तू ही मेरा आसमा
प्यारी माँ ओह मेरी माँ

download bhajan lyrics (820 downloads)