हे गंगे मैया पार लगा दे

हे गंगे मैया पार लगा दे,जीवन नैया तेरे हवाले,

अपने तपो बल से ही भागीरथ ने धरती पे उतारा,
आते धरा पे तूने सगर के पुत्रो को था तारा,
गम के भवर से तूने सब को उभारा,
हे गंगे मैया पार लगा दे

जब जब दभी ये धरती पापी जनो के भारी ये पाप से,
पाने को मुक्ति आते लोग सभी ये तेरे पास ये,
पावन ये जल तेरा पाप धो ढाले,
हे गंगे मैया पार लगा दे

download bhajan lyrics (1045 downloads)