शेरोवाली आई है जोता वाली आई है

मेरे अँगने में माँ शेरावाली आई ए
शेरोवाली आई है पहाडा वाली आई है

शीश मईया दे मुकुट विराजे,
लाल लाल बिंदिया हमारे लिए लाई है

मेरे अँगने में माँ शेरावाली आई ए
शेरोवाली आई है जोता वाली आई है

कान मईया दे कुण्डल सोहे
मोती वाली नथनी हमारे लिए लाई है

मेरे अँगने में माँ शेरावाली आई है॥
शेरोवाली आई है पहाडा वाली आई है

गले मईया दे हार विराजे
फूलो वाली माला हमारे लिए लाई है

मेरे अँगने में माँ शेरावाली आई है
शेरोवाली आई है पहाडा वाली आई है

हाथ मईया के लाल लाल चूड़िया
रचने वाली मेहंदी ओ हमारे लिए लाई है

मेरे अँगने में माँ शेरावाली आई है
शेरोवाली आई है जोता वाली आई है

मईया के कमर तगडी सोहे
बजने वाला गुच्छा हमारे लिए लाई है

मेरे अँगने में माँ शेरावाली आई है
शेरोवाली आई है पहाडा वाली आई है