देव नहीं महादेव शिवा

देव नहीं महादेव शिवा बोलो ॐ नमः शिवाये

माथे पे सोहे मुकट चंदा गल में सोहे नाग देव काला,
सब को देव उजाला शिव भोला मतवाला,
संग गिरजासूत सुहाए देवो में देव महादेव कहलाये

डीडी पांग दीपलंग पांग भाजत साज,
डमक  डमक डम डम डमरू नाथ,
धूम धूम धूम मचावे तांडव प्रिये नटराज काहवे,
देव नहीं महादेव शिवा बोलो ॐ नमः शिवाये

समुन्दर मंथन से जब निकला जैहर,
देव घन सब बोले हर हर हर ,
पल में विष पी डाला देवो पे रेहम कर डाला,
पी कर जहर नील कंठ कहाये,
देव नहीं महादेव शिवा बोलो ॐ नमः शिवाये

श्रेणी
download bhajan lyrics (1037 downloads)