नशे में झूम के भोले बाबा चले कैलाश

नशे में झूम के भोले बाबा चले कैलाश...

अकेले कहां चले भोलेनाथ,
अकेले हम नहीं, जटा गंगा हमारे साथ,
नशे में झूम के भोले बाबा चले कैलाश...

अकेले कहां चले भोलेनाथ,
अकेले हम नहीं, माथे चंदा हमारे साथ,
नशे में झूम के भोले बाबा चले कैलाश...

अकेले कहां चले भोलेनाथ,
अकेले हम नहीं, गले नाग हमारे साथ,
नशे में झूम के भोले बाबा चले कैलाश...

अकेले कहां चले भोलेनाथ,
अकेले हम नहीं, भूत प्रेत हमारे साथ,
नशे में झूम के भोले बाबा चले कैलाश...

अकेले कहां चले भोलेनाथ,
अकेले हम नहीं, बैल नंदी हमारे साथ,
नशे में झूम के भोले बाबा चले कैलाश...

अकेले कहां चले भोलेनाथ,
अकेले हम नहीं, गौरा मैया हमारे साथ,
नशे में झूम के भोले बाबा चले कैलाश...
श्रेणी
download bhajan lyrics (456 downloads)