तूने ऐसी मौज लगाई कालका माई करा दी मेरी बल्ले बल्ले,
तेरी कितनी करू बड़ाई पलक जपकाइ करा दी मेरी बल्ले बल्ले,
कालका माँ जीवे तेरे बालका,
जय हो माई कालका जीवे तेरे बालका,
तेरी हजारी जब लगाने लगा मैं रुतबा जमाने में पाने लगा,
जो भेटे सुनाई तुझे प्यार से वो भेटे जहा गुनगुनाने लगा,
तूने पकड़ी जब से कलाई कालका माई करा दी मेरी बल्ले बल्ले
मुझे वैरिओ से बचाया सदा तू बन के चली मेरा साया सदा,
तुझे जब भी आवाज दी कालका खड़ा पास अपने ही पाया सदा,
मेरी बन गई तू परसाई कालका माई करा दी मेरी बल्ले बल्ले
दिया तूने पंकज को ये राज माँ,
है बक्शीश तेरी आवाज माँ,
भिखारी के सिर पे रखा ताज माँ बचाई हमेशा मेरी लाज माँ,
शोरत इतनी माँ दिलाई कालका माई करा दी मेरी बल्ले बल्ले