सुनले सांवरिया सरकार

मुश्किल में है ये ज़िंदगानी
मेरी आँखों से बहता पानी
हमको तेरी दरकार सुनले सांवरिया सरकार
करदो हम पे भी कुछ मेहरबानी
मेरी आँखों से बहता पानी

हो रहा है ये क्या कुछ ना आता समझ क्या करूँ
सहा जाता नहीं कहा जाता नहीं क्या करूँ
हम तो हुए लाचार पाया जाए नहीं पार
बड़ी दुःख भरी अपनी कहानी
हमको तेरी दरकार आजा सांवरिया सरकार
करदो हम पे भी कुछ मेहरबानी
मेरी आँखों से बहता पानी

लड़ते लड़ते प्रभु अपने ही आप से थक गए
आँख के अश्क भी बहते बहते मेरे थम गए
कोई सूझे ना डगर ना है कोई हमसफ़र
मेरी पीर है तुमको मिटानी
हमको तेरी दरकार आजा सांवरिया सरकार
करदो हम पे भी कुछ मेहरबानी
मेरी आँखों से बहता पानी

सबकी सुनते हो तुम अब मेरी भी सुनो सांवरे
चाहे जैसा भी हूँ मैं तुम्हारा ही हूँ सांवरे
तेरे मोहित की पुकार आ जाओ ना एक बार
मेरी प्रीत है तुमसे पुरानी
हमको तेरी दरकार आजा सांवरिया सरकार
करदो हम पे भी कुछ मेहरबानी
मेरी आँखों से बहता पानी
download bhajan lyrics (683 downloads)