बाबा अपने कमाल कर दियां

हो बाबा अपने कमाल कर दियां,
हमारा सारा जीवन आप ने खुशहाल कर दियां,

हम को देख उल्जन में मार्ग बताया आपने,
हम को देख गफलत में आके जगाया आप ने,
आप की मीठी दृष्टि ने हम को निहाल कर दियां
बाबा अपने कमाल कर दियां

हम तो थे अंदर में दिया प्रकाश आपने,
पिंजरे के पंषि को दिया प्रकाश आप ने,
आप के शुभ आशीष ने हम को मालामाल कर दियां,
बाबा अपने कमाल कर दियां

हमारा काया कपल किया अनोखे राज जोग ने,
हमे बिलकुल ही बदल दियां योग के नीर्त प्रयोग में,
आप की शुभ शीशा ने हम को बेमिसाल कर दियां,
बाबा अपने कमाल कर दियां

download bhajan lyrics (853 downloads)