एक तेरा संग हो बाबा

एक तेरा संग हो बाबा मेरे तो जीवन है मेरा सदा बेफिक्र ,
तेरी यादो में डुभा है दिल मेरा तेरे प्यार से हुआ ऐसा असर,
एक तेरा संग हो बाबा

ये महफ़िल देख कर हूरो की बाबा तेरी,
हर पल दिल ये मेरा पास आ जाए,
ये अनुभव अनोखा बड़ा ही लासानी ,
सोच के मेरा मन पावन हो जाए,
कभी बुलु भी इक लम्हा बाबा तुम को
तुम पास आ जाते हो खुद ही अक्सर,
एक तेरा संग हो बाबा

जब भी देखु समाने तुम को मेरे बाबा दिल ये मेरा खुशियों से भर जाता है,
तेरी मीठी रूहानी मुस्कानो से बाबा तन मन मेरा जीवन ये मुस्कुराता है,
हर आहट में बाबा एहसास तेरा पल पल रखते हो मुझपे नजर,
एक तेरा संग हो बाबा

सूरज चाँद तारो से पार मैं उड़ जाऊ अपनी प्यारे प्यारे मीठे वतन
मिलन मना कर तुमसे बाबा मैं भर जाऊ इन्ही लग्न में हो जाऊ यु सदा मगन,
तेरे रंग बिरंगे किरणों के शत्र छाया में महसूस होता मन को है निरंतर,
एक तेरा संग हो बाबा
download bhajan lyrics (909 downloads)