सागर किनारे दिल ये पुकारे तू जो नहीं तो मेरा कोई नहीं है

सागर किनारे दिल ये पुकारे तू जो नहीं तो मेरा कोई नहीं है

जागे ये तारे जागी हवाएं,
जब प्यार जागा जागी फिजाये,
पल भर को दिल की दुनिया सोइ नहीं है,
सागर किनारे दिल ये पुकारे तू जो नहीं तो मेरा कोई नहीं है

लेहरो के नाते किंरणो की परियां,
ले कोई जाए ऐसे सागर में नदियां,
तू ही अकेली तो कोई नहीं है,
सागर किनारे दिल ये पुकारे तू जो नहीं तो मेरा कोई नहीं है
download bhajan lyrics (709 downloads)