तेरे मंदिर में मैया कमाल देखा

तेरे मंदिर में मैया कमाल देखा,
जो भी आया वाह वो निहाल देखा,

तेरे दर पे जो आते सवाली तेरे आगे पसारे जो झोली,
होते सब को याहा माला माल देखा
जो भी आया वाह वो निहाल देखा,

सजा दरबार है ये तुम्हारा तुझे दिल माँ जिसने पुकारा,
दीं दुखियो को होते खुशहाल देखा,
जो भी आया वाह वो निहाल देखा,

मैया लाखो है सेवक तुम्हारे तेरी सेवा में जीवन गुजारे,
तूने रखा है सबका ख्याल देखा,
जो भी आया वाह वो निहाल देखा,

सोनू दुनिया के जो है सताये उनको अपने गले तू लगाए,
दिल तेरे जैसा न विशाल देखा,
जो भी आया वाह वो निहाल देखा,
download bhajan lyrics (866 downloads)