तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे संवारे

तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे संवारे
ओ मेरे खाटू वाले कभी न होना कफा न होना जुदा मांगे बस ये दुआ
अपने दर को पुजारी बना ले मेरे बाबा तेरा है आसरा,
तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे संवारे

तुजसे है बाँधी आपनी सांसो की डोरियाँ
आँख जो बंद करू सुनु तेरी लोरियां
कुछ भी कहे ज़माना हुई मैं तेरी दीवानी,
तुझसे शुरू हो तुझसे खत्म मेरी कहानी
तेरी भगती में खो जाऊ ओ बाबा तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे संवारे

कर्म सिखाया हमे जीने का सलीका बंजर पड़ी इस मन को प्रेम से सींचा
श्याम तेरे नाम ने कैसा है जादू भरा लव तेरा नाम जपे जख्म हर गम का भरा
सारे सुख तेरे दर पे पाऊ,ओ बाबा तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे संवारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (722 downloads)