सुन लो मैया मोरी

सुन लो मैया मोरी मैंने माखन करो ना चोरी,
बदनाम होया तेरा लाला है,
सब केवे ब्रिज की छोरी तने माखन की मटकी फोड़ी,
हुई तंग ब्रिज की बाला है,

सब झूठी अपना फेल रही,फिर तू ही बता दे क्या है सही,
सब करती है चुगली खोरी माँ झोठी चर्चा हो रही,
बदनाम होया तेरा लाला है,

चल पूछ ले मियाँ ग्वालों से कपडे उठता तू टालो से,
माँ बांधे न पैर पर ढोरी मैंने करी न चोरा चोरी
बदनाम होया तेरा लाला है,

रति रति कहे यह काला है ,मेरे दीपक तू बड़ा निराला है
सब कहू मैं गोरी गोरी भोला अजात माँ गोरी,
बदनाम होया तेरा लाला है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1218 downloads)