नैना कन्हैया जी से लागी

नैना कन्हैया जी से लागीं
नैना सांवरिया जी से लागीं

पनिया भरन यमुना गयी थी,
देख लल्ला को सुध बुध खो गयी थी ।
मैं तो हुयी बडभागी,
नैना कन्हैया जी से लागीं...

लूट लिया दिल बंसी बजा के,
मुरली मनोहर नाच दिखा के ।
मैं तो सखी सरबस त्यागी,
नैना कन्हैया जी से लागीं ॥

राह चालत मोरी फोड़े गगरिया,
पलट पलट मोहे देखे सांवरिया ।
मैं तो हुयी अनुरागी,
नैना कन्हैया जी से लागीं ॥

Lyrics : Pt. Kamlesh Upadhay
Music : Pandit Ramshankar Jajware
Poster & Video Editor : Sanjana Sharma
Special Thanks : Advocate S.P Singh, Pramod Dubey, Manoj Pnadey, Anirudha Sharma
Label : Sbrothers Music
श्रेणी
download bhajan lyrics (1786 downloads)