भव सागर पड़ी मेरी नैया

भव सागर पड़ी मेरी नैया, अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब न जाऊँ मझधार में, मेरी नैया का बन जा खिवैया,
भव सागर पड़ी मेरी नैया, अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब न जाऊँ मझधार में, मेरी नैया का बन जा खिवैया,

बीच सभा में जब द्रोपदी ने, तुमको टेर लगाईं थी,
प्रेम के बंधन मैं बंध कर तूने, बहन की लाज बचाई थी,
जब द्रोपदी ने तुझको पुकारा, आया बहना का बनके तू भैया,
कहीं डूब न जाऊँ मझधार में, मेरी नैया का बन जा खिवैया,
भव सागर पड़ी मेरी नैया, अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब न जाऊँ मझधार में, मेरी नैया का बन जा खिवैया,

सखा सुदामा से सांवरिया, तूने निभाई थी यारी,
मीरा के विष के प्याले को, अमृत कर दिया बनवारी,
नानी नरसी ने तुझको पुकारा, आया आया तू बंसी बजैया,
कहीं डूब न जाऊँ मझधार में, मेरी नैया का बन जा खिवैया,
भव सागर पड़ी मेरी नैया, अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब न जाऊँ मझधार में, मेरी नैया का बन जा खिवैया,

जरा सामने तो आ सावंरिया, छुप छुप चलने में क्या राज़ है,
यूँ छुप न सकेगा तू मोहन, मेरी आत्मा की ये आवाज़ है,

सौरभ मधुकर हमने सुना है, भगत बिना भगवान नहीं,
भावना के भूखे है भगवन, कहते वेद पुराण यही,
आजा मैंने भी तुझको पुकारा, आ के थाम ले मेरी तू बैंया,
कहीं डूब न जाऊँ मझधार में, मेरी नैया का बन जा खिवैया,
भव सागर पड़ी मेरी नैया, अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब न जाऊँ मझधार में, मेरी नैया का बन जा खिवैया,
मेरी नैया का बन जा खिवैया..
श्रेणी
download bhajan lyrics (1077 downloads)