बिन फेरे तुम मेरे कन्हैया

बिन फेरे तुम मेरे कन्हैया,
बिन फेरे तुम मेरे---

हम तेरे तुम मेरे कन्हैया,
बिन फेरे तुम मेरे---

सुख दुख संग बाटूं तेरे कन्हैया,
बिन फेरे तुम मेरे---

लगी तुमसे प्रीत घनेरे कन्हैया,
बिन फेरे तुम मेरे---

मन का मीत तुम मेरे कन्हैया,
बिन फेरे तुम मेरे---

तुम्ही मेरे सांझ सबेरे कन्हैया,
बिन फेरे तुम मेरे---

जीवन से छटे अंधेरे कन्हैया,
बिन फेरे तुम मेरे---

सृष्टि की डोर कर तेरे कन्हैया,
बिन फेरे हम तेरे---

जपूं कृष्ण कृष्ण हरे हरे कन्हैया,
बिन फेरे तुम मेरे कन्हैया -----
श्रेणी
download bhajan lyrics (428 downloads)