सांवरिया चैन चुराए गेयो रे

सांवरिया चैन चुराए गेयो रे
श्याम मेरो सपने में आये गयो रे

श्याम जी की लीला थी श्याम की नगरी
प्यार वाले रस से भरी मन की गगरी
प्रेम वारो जादू वारो भगती वारो नशा पिलाए गयो रे
श्याम मेरे सपने में आये गयो रे

ऐसो रंगो श्याम ने अपने रंग में
बन के सखी नाचू मैं श्याम संग में
रास एसी नटखट रचाए गयो रे
श्याम मेरो सपने में आये गयो रे

मैंने जो पुछा कहा फिर मिलेगे
अपने मिलन के काहा गुल खिलेगे
राधा का पता लिख वाये गयो रे
श्याम मेरो सपने में आये गयो रे

दिल पे लगे नैन वो कारे कारे
लोकेश वो केश थे घुरुवाले
मन मेरा याहा उल्जाये गयो रे
श्याम मेरो सपने में आये गयो रे
श्रेणी
download bhajan lyrics (662 downloads)