भोले बाबा काम चला ले हैंडपंप के पानी से

चारो तरफ लॉकडाउन है,
बंदी सिटी बंद टाउन है
पुलिस खड़ी और सील है बॉर्डर
गोरवेंट का सख्त है आर्डर
हरिद्वार मैं जा नही सकता ज्यदा भीड़ लगा नही सकता
इतना रिस्क उठा नही सकता
सो बाता की इक बात इब के थारी कावड ल्या नही सकता
अछि तरह वाकिफ है अपने बचेया की कहानी से  
इब के भोले काम चला ले हैंडपंप के पानी से

हलवा खा ले चूरमा खा ले बुरा शकर भेजू गा
चलम भरा के भांग घुटाले जान मांग ले दे दुगा
थोडा सा गंगा जल लग रह पी पी इक पुराणी से
इब के भोले काम चला ले हैंडपंप के पानी से

दादी जावन से ते न तटे से दादा छचर छांटे से
सांझ बताऊ भोले बाबा मेरा भी मन घाटे से
शिंगपरिया बाहर नही जा सकता कदे अपनी बूढी शानी से
इब के भोले काम चला ले हैंडपंप के पानी से
श्रेणी
download bhajan lyrics (765 downloads)