हे भोले शंकर बाबा भंडारी दीन दुखी आये शरण तिहारी

हे भोले शंकर बाबा भंडारी दीन दुखी आये शरण तिहारी,
हरलो हे प्रभु विपदा सारी दीन दुखी आये शरण तिहारी,

जयकारा बम भोले लगाया उस ने तुझे हरषाया,
जिसने तेरी महिमा बखानी तुझसे शुभ वर पाया,
हे महेश्वर हे देवश्वर पीड़ा हर ले सब हमारी सब हमारी,
हे भोले शंकर बाबा भंडारी दीन दुखी आये शरण तिहारी,

भेद काल तू महाकाल तू तू जग का निरमाता,
सारी बाधा हरने वाला दीन दयालु दाता,
भीगड़ी सारी पल में बना दे जिस पे चाहे तू बलहारी,
हे भोले शंकर बाबा भंडारी दीन दुखी आये शरण तिहारी

श्रेणी
download bhajan lyrics (1093 downloads)