तूने जितना किया माँ कोई नहीं करता

तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ ..
तेरा मेरा क्या रिश्ता ...
पर जितना किया ..तूने जितना किया ...
माँ कोई नहीं करता ...
तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ ..
तेरा मेरा है क्या रिश्ता ...

जब जब भी ये दिल मेरा उदास होता है ,
तू है मेरे पास खड़ी, एहसास होता है ,
एहसास होता है....
ढूंढा तेरे जैसा माँ , कोई नहीं मिलता ,
तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ ..
तेरा मेरा है क्या रिश्ता ...

कोई भी मुसीबत को तू पास भटकने ना दे ,
बेटे की अँखियों से आंसू कभी छलकने ना दे ,
कभी छलकने ना दे ,
आँचल तेरे जैसा माँ कोई नहीं रखता ,
तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ ..
तेरा मेरा है क्या रिश्ता ...

बनवारी तू प्यार मेरा पहचानता नहीं है ,
मेरी गोद में बैठा है ये जानता नहीं है ,
जानता नहीं है ,
गोदी में किसी को यूं ही कोई नहीं रखता ,
तेरे मेरा यही रिश्ता , बेटा तेरा मेरा यही रिश्ता ,
ये मत कहना कहना , फिर मत कहना ,
ये मत कहना की तू मेरा कोई नहीं लगता |

तेरे मेरा यही रिश्ता बेटा तेरा मेरा यही रिश्ता |

प्रस्तुतकर्ता - टी सीरीज (Tseries)
भजन गायक - सौरभ मधुकर
संपर्क - 9831258090
download bhajan lyrics (1304 downloads)