आ गये हम तो तुम्हरी नगरियाँ

आ गये हम तो तुम्हरी नगरियाँ भोले लेलो हमारी न खबरियां
सुख की बरसादो हम पे बदरियाँ करदो करदो दया की नजरियाँ
आ गये हम तो तुम्हरी नगरियाँ भोले लेलो हमारी न खबरियां

जिस को जो भी मिला तुम्हरे दर पे मिला
भाग हमरा जगा दो करो अब भला
मन की बतियाँ समजते हो ग्यानी हो तुम
प्रेम की और दया की निशानी हो तुम
सब की है मदत तुमने भोला
हम भी आये है लेने मदितियाँ
आ गये हम तो तुम्हरी नगरियाँ भोले लेलो हमारी न खबरियां

मेरा विस्वाश हो मेरी भगती हो तुम
मेरी हिमत हो तुम मेरी शक्ति हो तुम
तुम्हरे दर से मैं जाऊ तो जाऊ कहा
आस की ज्योत जा के जलाऊ काहा
इक सिवा तेरे हम को तो भोला कोई भाति नही है डगारियां
आ गये हम तो तुम्हरी नगरियाँ भोले लेलो हमारी न खबरियां
श्रेणी
download bhajan lyrics (721 downloads)