मैं भोले का दीवाना मैं शंकर का दीवाना

श्री महाकाल के चरणों में झुकता है सारा ज़माना,
मैं भोले का दीवाना मैं शंकर का दीवाना

महाकाल का बेटा हु मैं बड़ी शान से केहता हु मैं
ना चाहे मुझे हीरे मोती ना चाहिए खजाना
मैं भोले का दीवाना मैं शंकर का दीवाना

शिव को राम प्रभु ने पूजा शिव से बड़ा न देव है दूजा
शिव की बगती में है शक्ति जाने सारा जमाना
मैं भोले का दीवाना मैं शंकर का दीवाना

शिव की भगती में खो जाओ सब को शिव का भजन सुनाऊ
शिव को भंगिया दूध पिला के बाबा को मनाना
मैं भोले का दीवाना मैं शंकर का दीवाना

श्रेणी
download bhajan lyrics (1005 downloads)