लाज मेरी पत रखियो सदा

ओ लाज मेरी पत,
रखियो सदा भोलेबाबा,
मतवाले रखवाले,
बबम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर.....

माथे पे भोला चंदा सजाया,
कान में भोले तूने कुंडल सजाया,
शीश पे गंगा साज रही भोले,
मतवाले रखवाले,
बबम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर….

बबम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर,
ओ लाज मेरी पत रखियो सदा,
भोलेबाबा मतवाले रखवाले….
श्रेणी
download bhajan lyrics (1134 downloads)