क्यों कर रिहा से तू रोले

क्यों कर रिहा से तू रोले मैं तेरी दासी सु भोले
तेरे संग व्याह करवाना से श्री शम्भू नाथ जी तेरे चरणों में मने ध्यान लगाना से

मान जा मेरी गोरा प्यारी तू राजा की राज दुलारी मैं सिर पे लंगोटे आला सु
भांग रगड के पिया करू मैं कुण्डी सोटे वाला हु

मैं करू गुजारा पहाड़ा मैं बिन मेह्लो के रेह लुंगी
तेरी बना ले मने भोले मैं सब दुःख सुख सेह लुंगी
तने धन माया का बोरा चाहिए झुल्फा आला छोरा चाहिए
मैं लम्बे चोटे आला सु
भांग रगड के पिया करू मैं कुण्डी सोटे वाला हु

तीन लोक का दाता से तू दया मेरे भी कर ले
तेरे बिना न रहता हु तू मेरा दुःख कर ले रे
बड़े नाग गले में टूटे रे जागी मांगे राम भोज मर जागी
मैं जबर भरोते आला सु
भांग रगड के पिया करू मैं कुण्डी सोटे वाला हु
श्रेणी
download bhajan lyrics (815 downloads)