मेरा दिल तो दीवाना हो गया डमरू वाले तेरा

मेरा दिल तो दीवाना हो गया डमरू वाले तेरा
डमरू वाले तेरा मेरा दिल तो दीवाना हो गया डमरू वाले तेरा

जब से तुम्हारी शरण मिल गई है
जिन्दगी अपनी बदल ही गई है
तेरे कदमो में ठिकाना हो गया
देवगड वाले तेरा

गल विष धर और मस्तक पे चंदा,
बेहती जटाओ से पावन गंगा
मुझे दर्शन सुहाना हो गया
गंगा धारी तेरा

तुही विश्पालक तुम्ही जग के दाता,
तुम्ही सब के माल्क तुम्ही हो विध्याता,
दया सब में देखाना हो गया
वैधनाथ शिव तेरा

केलासी शिव शम्भु दिगंबर,
रखना दया की नजरे हम पर,
बड़ा रिश्ता पुराना हो गया
भोले तेरा मेरा
श्रेणी
download bhajan lyrics (803 downloads)