मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

आज है देखो शुभ घड़ी आई राम लला के भगतो बधाई
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

चार चाँद लगे आज अयोध्या
ऐसा नजारा देखा न होगा
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

राम मई हुए नर और नारी
स्वर्ग सी लागे अयोध्या सारी,
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

पांच सो साल में दिन ये आया
राम की नगरी राम की माया,
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

सरयू की लेहरे भी बोले राम राम करती ही डोले,
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

सो नदियों का जल है आया मंदिर की माटी में मिलाया,
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

गंगा यमुना कृष्ण कावेरी जेलम सतलुज शाक्शी तेरी
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

पूजन है हनुमान घड़ी में देवो की पावन नगरी में
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

भूमि पूजन की हो बधाई ढोल नगाड़े बाजे और शेहनाई
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

कं कं में याहा राम समाये
राम लला की जय जय गाये
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम

आज है देखो शुभ घड़ी आई राम लला के भगतो वधाई
मंदिर का होगा निर्माण सब मिल बोलो जय श्री राम
श्रेणी
download bhajan lyrics (722 downloads)