अपार प्रभु लीला

अपार प्रभु माया, माया है तेरी अपार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार॥

तू ही सगुण‌ है, तू ही है निर्गुण,
तू ही है लीला अवतार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार,
अपार प्रभु माया माया है तेरी अपार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार॥

तूने ही ऐसा प्रजा प्रेम पाया,
त्यागी सिया जैसी नार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार,
अपार प्रभु माया माया है तेरी अपार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार॥

तूने ही शबरी के बेरों को खाया,
दिखलाया प्रेम अपार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार,
अपार प्रभु माया माया है तेरी अपार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार॥

वह तो सिला थी प्रकट शाप की थी,
हम पापी हैं अपरंपार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार,
अपार प्रभु माया माया है तेरी अपार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार॥

उद्देश तेरा सदा ये रहा है,
संसार में हो सुधार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार,
अपार प्रभु माया माया है तेरी अपार,
अपार प्रभु लीला, लीला है तेरी अपार॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (517 downloads)