राधा तू ही है मेरी मैं हु तेरा पिया

तेरे जादू भरी बात रे नैनो से करते हो प्रेम शुरवात
पेहले धीरे से मुस्काये और दिल में समाये फिर धड्काए मेरा जिया
राधा तू ही है मेरी मैं हु तेरा पिया

देखते निगाओ में दिल हो जाता बेकाबू कुछ नही राधा तेरे प्यार का है जादू
तूने मुरली बजाई सुन के दोडी मैं आई तब से धडके है मेरा जिया
राधा तू ही है मेरी मैं हु तेरा पिया

श्याम सलोने मैं तो तेरी दीवानी तू ही से राधा मेरी प्रेम कहानी,
तूने मटकी जो फोड़ी मेरी बहियाँ मरोड़ी हां कलहिया में दर्द दियां
राधा तू ही है मेरी मैं हु तेरा पिया

छोड़ के कान्हा मैं तो दूर न जाऊ
तेरे बिन राधा मैं भी रह नही पाऊ,
गगन गुनगुनाया हे कबीर को सुनाया
ये अमित ने गजब लिख दियां
राधा तू ही है मेरी मैं हु तेरा पिया

श्रेणी
download bhajan lyrics (993 downloads)