श्याम तेरे नाम लिख दी है जिंदगी

श्याम तेरे नाम लिख दी है जिंदगी,
सूरत तेरी सलोनी नजरो से तीर मारे,
दिल हो गया है घ्याल बस प्रेम में तुम्हारे,
दीवाने हो गए हम दीवाने हो गए हम सँवारे तुम्हारे,
दीवाने दीवाने हम .....

काली काली अँखियो से जादू कर गया,
जिस ने देखा तुमको वो तुम्ही पे मर गया,
श्याम तेरे नाम लिख दी है जिंदगी,
मस्ती में आज हम तो मस्ताने हो गए,
दीवाने हो गए हम दीवाने हो गए हम सँवारे तुम्हारे,

प्रेम में तुम्हारे बदनाम हो गया,
जितना तुम को चाहा मेरा नाम हो गया,
श्याम तेरे नाम लिख दी है जिंदगी,
लवो पे श्याम तेरे ही तराने हो गए,
दीवाने हो गए हम दीवाने हो गए हम सँवारे तुम्हारे,

दिल लगाया तुमसे दिलदार सँवारे,
राजू को हुआ तुम्ही से प्रेम सँवारे,
श्याम तेरे नाल लिख दी है जिंदगी,
सारी दुनिया से हम तो बेगाने हो गए,
दीवाने हो गए हम दीवाने हो गए हम सँवारे तुम्हारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (890 downloads)