कान्हा मारण पूतना आयो

कान्हा मारण पूतना आयो:-

कान्हा मारण पूतना आयो,
जात कर्म संस्कार छठी दिन,
नन्द भवन पापी कंस पठायो,
कान्हा मारण ----------

धरि बेषो  सुन्दर गोपिन को,
श्री श्यामहि अंक लिपटायो,
कान्हा मारण---------

विष लेपित स्तन तेहि धार्यो,
हरि मुख स्तनपान करायो,
कान्हा मारण-----------

हरि मुस्कात पिबत धरि स्तन,
प्राण लेई यमलोक पठायो,
कान्हा मारण -------------

रचना आभार,: ज्योति नारायण पाठक
वाराणसी
श्रेणी
download bhajan lyrics (701 downloads)





मिलते-जुलते भजन...