सांवरे हमको अकेले कर गये

सांवरे हमको अकेले  कर गये,
वाधा कर के किस तरह से मुकर गए

परसों का वाधा किया बरसे गई,
हम से सुंदर और कोई मिल गई
प्यार में उनके संवारिया फस गए
सांवरे हमको अकेले  कर गये,

दर्द देके मरहम भी न दे गये
हम को गम की ख़ुशी से दे गये
रात दिन नैनो से आंसू झर गए
वाधा कर के किस तरह से मुकर गए
सांवरे हमको अकेले  कर गये,

तेरी यादे नांगिन बन के डस गई
क्या करू कित जाऊ एसी फस गई,
तडपा कर के चोट दिल में कर गए
वाधा कर के किस तरह से मुकर गए
सांवरे हमको अकेले  कर गये,


Singer --- brijkishori ji
Writter ---- Netrapal Aacharya ji
श्रेणी
download bhajan lyrics (541 downloads)