हारो के सहारे बाबा हारे हम जिताओ हमे

हारो के सहारे बाबा हारे हम जिताओ हमे
हम है अधम तुम ज्ञानी भुधि मान हो ,

तेरी वीरता ही गाथा वेदों ने बखानी,
श्याम जाने ये जहान तुम सर्व शक्ति मान हो

श्रृष्टि का आधार और संगार तेरे हाथो में
कर दो दया दयालु देव तुम महान हो

जग मुठी में बंधे है हम इंसान बाबा
जग तेरी मुठी में है तुम भगवान हो

एक बाग़ के अनेक फूल हम है श्याम हमे
सींच के खिलाये रखे तू भागवान है
तेरे जैसा भागवान होते हुए खाटू वाले
तेरा भाग पत झड़ से क्यों परेशान है
तीन वान धारी दुख वेदों आब वान  से
वीर रन धीर तेरे हाथो में कमान है

जैकारो का शोर बोले श्रृष्टि चारो और बोले
हारो का सहारा बस खाटू वाला श्याम है

केहता इतहास आस तुमसे लगाई जिसने
डूबते हुए को दिया तुम ने किनारा है
कलयुग नाम मात्र एक आधार है ये,
नाम जिस ने लिया है उसको तुमने तारा है

गोलू की विनय ये निज रख ले हिरदये श्याम
तू ही पालनहारा बाबा तू ही रखवाला है
download bhajan lyrics (669 downloads)