काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है

ना धन दौलत है मांगी ना उपहार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,
ओ मोहन मुरली वाले तेरा प्यार माँगा है,

इतना दे मुझे सहारा दिखला दे तेरा द्वारा,
पवन तेरे चरणों में कर लू गा नाथ गुजरा,
मैंने चरणों की सेवा का अधिकार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,

जग कितना ही जोर लगाए तू बंधन में ना आये,
एक प्यार की गांठ लगे तो तू ऊखल से बांध जाये,
बस दिल ने तेरे प्यार का संचार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,

हम सब के सामने रोये ना किसी ने आंसू धोये,
जिस को भी गॉव दिखाए उसने ही शूल चुबोहे,
इस लिए तेरा कन्हैया आधार माँगा,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,

अब दया दीं पर कर दे तुझको न भूलू वर दे,
रजनी गजे सिंह के दिल में तू ज्ञान  की जोती भर दे,
प्यासी आँखों ने तेरा दीदार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,

download bhajan lyrics (1075 downloads)