तू मेरे साथ है डर की क्या बात है

तू मेरे साथ है डर की क्या बात है
देगा सहारा मुझको पूरा विश्वास है
तू मेरे साथ है...................

विश्वास है बिलकुल पक्का तू साथ नहीं छोड़ेगा
नैया है बीच भवर में पतवार नहीं छोड़ेगा
दिल ये उदास है तुझसे ही आस है
देगा सहारा मुझको पूरा विश्वास है
तू मेरे साथ है...................

जब जब भी मन घबराया तू धीर बढ़ाने आया
ऊँची ऊँची लहरों से तू ही तो बचाने आया
करुणा निधान है बीटा नादान है
देगा सहारा मुझको पूरा विश्वास है
तू मेरे साथ है...................

अब दोनों हाथ उठा कर तुझको है श्याम पुकारा
विश्वास है मुझको पक्का अब मिलेगा मुझे सहारा
तेरे इस दास उदित की तुझसे अरदास है
देगा सहारा मुझको पूरा विश्वास है
तू मेरे साथ है...................
download bhajan lyrics (747 downloads)