राधे कृष्णा राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में

नाचे झूमे बन मयूर तन मन ब्रिज में
राधे कृष्णा राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में
बंसी बोले राधे राधे कृष्ण राधे मन में
राधे कृष्णा राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में

राधे बिना तो कृष्ण है आधे
कृष्ण बिना तो आधी है राधे,
आज गूंज रहा नाम दोनों कन कण में
राधे कृष्णा राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में

नन्द का लाला गिरवर धारी,
बरसाने में वृषभानु दुलारी
छवि प्यारी प्यारी बस गई नैनं में
राधे कृष्णा राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में

जिस को किशोरी जी की मिलती किरपा है
उस को बिहारी जी की मिलती दया है
रेहता चोखानी भी आठो याम सुमिरन में
राधे कृष्णा राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में
श्रेणी
download bhajan lyrics (725 downloads)