हे लाड़ली तेरा बरसाना प्यारा

हे लाड़ली तेरा बरसाना प्यारा,
बरसाना प्यारा मोहे प्राणो से प्यारा,
हे लाड़ली तेरा बरसाना प्यारा,

जग में और न कशू सुहाए बरसाना मन भाये,
जब से तेरी लगन लगी दिल राधे राधे गाये,
सच बोलू तो नाम ये मेरे जीवन का सहारा,
हे लाड़ली तेरा बरसाना प्यारा,

बरसाने के कण कण में है तेरी लीला समाई ,
भाव भिभोर हो जिसने देखि झलक उसी ने पाई,
तेरी किरपा हो जिसपर श्यामा करता वही नजारा,
हे लाड़ली तेरा बरसाना प्यारा,

ईशा शेष यही बस मेरी बन जाऊ शयामा दासी,
गोपाली पागल तुम चरनन की सेवा की प्यासी,
बरसाने पर हो नोशावर कान्हा भी दिल हारा,
हे लाड़ली तेरा बरसाना प्यारा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (842 downloads)