शिव शंकर पिता पिता गोरा माता

देवो में श्री गजानन सब से बड़े खिलाड़ी
अद्भुत है रूप इनका मुश्क है उनकी गाडी
मोदक है मन को भाये छवि इनकी मन लुभाए
और शिव शंकर पिता पिता गोरा माता,

लम्बोदर नाम है बॉडी कुछ फैट है
बड़ा सुंड है वाहन छोटा सा रैट है
इक दंत फोर हैण्ड पॉवर फुल ग्रेट है,
किरपा जो इनकी इक दिस्पेट है,
शिव शंकर पिता पिता गोरा माता,

सुंदर से नैना है बुधि बिरियंट हिया ह्यूमन है आधा आधा एलिफेंट है
शुभ लाभ के पापा सब से डिसेंट है रिधि सीधी के लवली हसबेंड है,
शिव शंकर पिता पिता गोरा माता,

हर काज में यही फर्स्ट इनविटे है,
करे इनकी सेवा तो फ्यूचर भी ब्राइट है
इनकी शरण में रहे जो डे नाईट है
खोटा खरा रोंग हो जाता राईट है
शिव शंकर पिता पिता गोरा माता,
श्रेणी
download bhajan lyrics (761 downloads)