आओ आओ गौरां के लाल
आओ आओ, गौरां के लाल, हो लाल,
तुम्हें, आज, बुलावा देते हैं ॥
तुम्हें, आज, बुलावा देते हैं ॥
आओ आओ, गौरां के लाल...
पहले प्रभु, पूजा, तुम्हारी हो ।
सम्मान, के तुम, अधिकारी हो ॥
भोले ने...जय हो ॥।दिया वरदान, हो वरदान,
तुम्हें, आज, बुलावा देते हैं...
आओ आओ, गौरां के लाल...
शुभ, मंगल, कीर्तन करना है ।
प्रभु, तेरा दर्शन, करना है ॥
दर्शन दो...जय हो ॥।करो निहाल, हो लाल,
तुम्हें, आज, बुलावा देते हैं...
आओ आओ, गौरां के लाल...
सरताज़, तुम्हीं, सब देवन के ।
संकट, हरते, सब भक्तन के ॥
अब ले लो...जय हो ॥।भव से निकाल, ओ लाल,
तुम्हें, आज, बुलावा देते हैं...
आओ आओ, गौरां के लाल...
रिद्धि, सिद्धि और, शुभ लाभ लाओ ।
प्रभु, भक्तन का मान, बढ़ा जाओ ॥
करो, भक्तन...जय हो ॥।को मालामाल, ओ लाल,
तुम्हें, आज, बुलावा देते हैं...
आओ आओ, गौरां के लाल...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल