मेरे राम प्रभु का मंदिर भव्य बनायेगे,

हर घर में और गली शहर में हम को भगवा लेहराना है
मेरे राम प्रभु का मंदिर भव्य बनायेगे,

भारत का हर बचा युवा झूम रहे नर नारी
राम लला के मंदिर की कर ली सब ने तयारी,
वर्सो से आँखों का सपना अब पूरा कर जाना है
मेरे राम प्रभु का मंदिर भव्य बनायेगे,

राम नाम भगती रस प्याला पी रखा है हम ने
वो अयोध्या नगरी है याहा राम जी जन्मे
राम के बंसज हम को इतहास नया लिख जाना है,
मेरे राम प्रभु का मंदिर भव्य बनायेगे,

धन्ये है भगवा धन्ये है हिन्दू भारत देश की माटी
तेरी महिमा गाता ये चोहान रवि भर घाटी,
भगवा रंग झंडा हम को दुनिया में लेहराना है
मेरे राम प्रभु का मंदिर भव्य बनायेगे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (915 downloads)