मेरे राम जी चरणों में तेरे भगती मिल जाए

मेरे राम जी चरणों में तेरे भगती मिल जाए
कितनो को तार दिया भव से पार किया,
हम को भी तारो इशारा हो जाए
मेरे राम जी चरणों में तेरे भगती मिल जाए

सब से निराला प्रभु तेरा नाम है
कं कं में वस्ते प्रभु श्री राम है
केवट को तार दियां हनुमत को प्यार दिया
हम को भी तारो इशारा हो जाए
मेरे राम जी चरणों में तेरे भगती मिल जाए

तेरी भगती का मुझपे उपकार है
करदो किरपा मुझपे भो दरकार है
एह्लियाँ को तार दियां शबरी को दुलार दियां,
हम को भी तारो इशारा हो जाए
मेरे राम जी चरणों में तेरे भगती मिल जाए

नाम से तेरे ही चलता संसार है तेरा नाम जपना मेरा संस्कार है
बाली को तार दियां मारिज का उधार कियां
हम को भी तारो इशारा हो जाए
मेरे राम जी चरणों में तेरे भगती मिल जाए
श्रेणी
download bhajan lyrics (782 downloads)