शम्भू नाथ बन के भोलेनाथ बन के

शम्भू नाथ बन के, भोलेनाथ बन के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

तुम बम बम, बोल के आना ll
डमरू हाथ ले के, नंदी साथ ले के,
चले आना, भोले जी चले आना,
शम्भू नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम गंगा, धारी बन आना ll
त्रिशूल हाथ ले के, गौरा साथ ले के,
चले आना, भोले जी चले आना,
शम्भू नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम महां, देव बन आना ll
ब्रह्मा साथ ले के, विष्णु साथ ले के,
चले आना, भोले जी चले आना,
शम्भू नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम कुटिया, हमारी आना ll
सारे दुःख हरने, कल्याण करने,
चले आना, भोले जी चले आना,
शम्भू नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम साधू, रूप में आना ll
भस्मी अंग ले के, हाथ भंग ले के,
चले आना, भोले जी चले आना,
शम्भू नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)