मै तेरा हो जाऊ झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल

मेरे विनती सुनो सरकार मेरे मोहन तू दिलदार,
मै तेरा हो जाऊ झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल,
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ,  
कुछ ऐसा कर कमाल के मै तेरा हो जाऊ.....

दुनिया के झूठे नाते मै छोड़ के आया हु,
आपना ले खाटू वाले दुनिया का सताया हु,
मेरी सुनले दिन दयाल मेरी सुनले दिन दयाल,
मै तेरा हो जाऊ झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल,
मै तेरा हो जाऊ, मै तेरा हो जाऊ....

अपने भक्तो की सुनते खाटू श्याम कहाते हो,
हारे हुओ को तुम ही बाबा जीत दिलाते हो,
माँ यशोदा के लाल माँ यशोदा के लाल,
मै तेरा हो जाऊ झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल,
मै तेरा हो जाऊ, मै तेरा हो जाऊ.....

मेरी नैया डगमग डोले अब जल्दी आ जाओ,
पकड़ो मेरी कलाई आकर पार लगा जाओ,
मुझको तू ले संभाल मुझको तू ले संभाल,
मै तेरा हो जाऊ झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल,
मै तेरा हो जाऊ, मै तेरा हो जाऊ......
श्रेणी
download bhajan lyrics (309 downloads)