बांके बिहारी में हाय मेरा दिल लुटियाँ

बांके बिहारी में हाय मेरा दिल लुटियाँ,
मुरली वाले ने हाय मेरा दिल लुटिया,

पहले ते मेरी मटकी फोड़ी फिर आके मेरी बहियाँ मरोड़ी,
मैं आखा वे ना वे श्यामा न कर मेतो जोरा जोरि,
जोरा जोरि करके श्याम ने वृद्धावन विच सुटियाँ,
हारवाले ने हाय मेरा दिल लुटियाँ....

तन न काला है सी श्यामा मन दा काला हो गया,
प्रीत मेरे नाल लाके कान्हा कुब्जा दा तू हो गया,
कुब्जा दे नाल प्रीत लगा के मथुरा दे विच सुटियाँ,
बांके बिहारी में हाय मेरा दिल लुटियाँ,

प्यारी प्यारी कह के नहीं ओ मैनु कोल भुलावे,
दिल देखे न राता वेखे मुरली मधुर बजावे,
मिठियां मिठियां तान सुना के चैन मेरा है लुटियाँ,
बांके बिहारी में हाय मेरा दिल लुटियाँ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (969 downloads)