प्यारी लागे मुस्कान तेरी श्याम

प्यारी लागे मुस्कान तेरी श्याम तुही पहचान मेरी
ये सारा जग जाने राधा का श्याम है
मेरे तो होठो पे बस तेरा नाम है
मेरे मन मोहन मुरली बजा दे
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे
प्यारी लागे मुस्कान तेरी श्याम तुही पहचान मेरी

तू छेड़ तराने कान्हा तेरी राधा नाचेगी
तेरी मुरली के संग मेरी पायल बाजेगी
मेरी पलकों में बसा है मेरी आँखों में है तू
दिल में मेरे धडकन मेरी सांसो में है तू
मेरे मन मोहन मुरली बजा दे
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे
प्यारी लागे मुस्कान तेरी श्याम तुही पहचान मेरी

मुझे हाथो में उठा ले मुझे होठो पे सजा ले
रहू हर पल साथ तेरे मुझे मुरली तू बना ले
सांसो से सांस लू मैं तेरे दिल में उतर जाऊ,
मेरे जीवन की तमना तेरा ही प्यार पाऊ,
मेरे मन मोहन मुरली बजा दे
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे
प्यारी लागे मुस्कान तेरी श्याम तुही पहचान मेरी

श्रेणी
download bhajan lyrics (745 downloads)