ये दिल तेरा दीवाना

ये दिल तेरा दीवाना मैं हो गई श्याम दीवानी,
अब हाल मेरा मत पूछो मैं तो हो गई मस्तानी
मोहे एसी मस्ती छाई मैं छोड़ जगत सब आई
सांवरिया आजा रे कन्हिया आजा रे

आजा दिल दार अब तो मेरे पिया संवारे,
बात देखे तेरी मेरी नैना बये वन्वारे ,
मैं तेरे बिरहे में मर गई तेरी कमली जादू कर गई
मोहे एसी मस्ती छाई मैं छोड़ जगत सब आई
सांवरिया आजा रे कन्हिया आजा रे

तडपती रहू मैं जैसे चंदा की चकोरी
लटो में है उल्जा मनवा टूट टी न डोरी
नैना कजरारे तेरे मोहे लुटे सांझ सवेरे,
मोहे एसी मस्ती छाई मैं छोड़ जगत सब आई
सांवरिया आजा रे कन्हिया आजा रे

नैनो से मिलाके नैना क्यों तू दूर हो गया
ओ बेदर्दी मीठा दर्द मुझे दे गया
क्या दर्द जमाना जाने लगी दिल की ना पहचाने
मोहे एसी मस्ती छाई मैं छोड़ जगत सब आई
सांवरिया आजा रे कन्हिया आजा रे
श्रेणी
download bhajan lyrics (676 downloads)