मेरा श्याम दौड़ा आयेगा विश्वाश तू रखियो

संकट आये मन घबराये चिंता फ़िक्र तू मत करियो,
मेरा श्याम दौड़ा आयेगा विश्वाश तू रखियो,

तू दुःख में इसे पुकारे गा ये दुखड़े दूर भगाये गा,
तू सुख में इसे पुकारे गा जीवन भर मौज उड़ाए गा,
बात तेरे दिल की तू सारी मुरली वाले से कहियो,
मेरा श्याम दौड़ा आयेगा विश्वाश तू रखियो,

ये ऐसा सच्चा साथी है हर दम की साथ निभाए गा,
भवसागर जो नाव अटकेगी माझी बन पार लगाए गा,
बिन पतवार की नाव चलाये मेरो भोलो सांवरियो,
मेरा श्याम दौड़ा आयेगा विश्वाश तू रखियो,

कान्हा पे यकीन अब कर ले तू हर काम तेरा बन जायेगा,
तूफ़ान के आने से पहले तुझे श्याम नजर आ जायेगा,
भवसागर नाव जो अटकेगी माजी बन पार लगाए गा,
ऐसा रक्षक मोहित जब हो तू कभी भी न डारियो
मेरा श्याम दौड़ा आयेगा विश्वाश तू रखियो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1031 downloads)