मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई

मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई दरद मेरी नस नस में,
मेरी श्याम ते हो गई लड़ाई धडक मेरी नस नस में,

पनघट पे गई नीर भरन ने तोड़ गई मेरी मटकी
छीना झपटी में पनघट लागी कमर मेरी लचकी
मने मिली न कोई भी दवाई दर्द मेरी नस नस में
मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई....

ये भागो में फूल तोड़ने छुपा लेगा लड़ीया,
साड़ी फूल तोड़ भगावे नटखट श्याम सांवरियां,
इस के मैया से शिकायत लाइ दर्द मेरी नस नस में
मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई

छुप के से आया घर में और कर लियां माखन चोरी
अकड लगा के श्याम ने मरोड़ी ऊँगली मेरो
मेरी सखियाँ करती हसाई  दर्द मेरी नस नस में
मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई
श्रेणी
download bhajan lyrics (601 downloads)